पैरा मिलिट्री फोर्स
Hello friends आज मै आपको इंण्डियन पैरा मिलिट्री फोर्स के बारे में जानकारी दूगा । आपने कई बार पैरा मिलिट्री फोर्सिस को देखा होगा लेकिन आप सोचते होगे कि यह कोनसी फोर्स है और इस फोर्स का क्या काम है मै आपको एक एक करके सारी पैरा मिलिट्री फोर्सिस और उनके काम को बताने बाला हॅू तो आइये शुरू करते है ।
क्या होती है पैरा मिलिट्री फोर्स -
पैरा मिलिट्री फोर्स ( अर्धसैनिक बल) को सेन्ट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस भी कहा जाता है ये फोर्सिस सेनाओ से बहुत अलग होती है तथा इन्हे मिलने वाली सुविधाए भी अलग होती है अर्धसैनिक बल देश में रहकर या सीमा पे रहकर देश की सुरक्षा करते है और नकसलबाद विरोधी अभियानो में भी लगे हुये होते है वही VIP security में भी मुख्य तौर पर अर्धसैनिक बलो के जवान ही होते है जो सुविधा भारतीय सैनिको को दी जाती है वो सुविधा अर्धसैनिक बल को नही दी जाती है जैसे कि सेनाओ को रेल टिकट , हवाई किराए में 50 प्रतिशत की छूट दी जाती है और जबकि ऐसी कोई भी सुविधा अर्धसैनिक बलो को नही दी जाती है । अर्धसैनिक बलो को कैन्टीन सुविधा भारतीय सेनिको की तुलना में कम है । भारतीय सेनाए रक्षा मंत्रालय के अधीन आती है जबकि अर्धसैनिक बल ग्रह मंत्रालय के अधीन आती है । पैरा मिलिट्री फोर्स सीमा की सुरक्षा करती है ना कि सीमा में रहकर युद्ध करती है यदि सीमा पर युद्ध होता है ता अर्धसैनिक बल जिसे पैरा मिलिट्री फोर्स भी कहते है वह युद्ध नही लडते है युद्ध के लिये भारतीय सैना को आगे कर दिया जाता है और अर्धसैनिक बलो को पीछे हटा दिया जाता है । हमारे देश में 10 लाख लोग पैरा मिलिट्री में देश की सेवा कर रहे है ।
पैरा मिलिट्री फोर्स में सात फोर्सिस होती है और उन फोर्सिस का काम भी अलग - अलग होता है ।
1- Central Reserve Police Force ( CRPF )
2- Central Industrial Security Force ( CISE )
3- Sashastra Seema Bal ( SSB )
4- Assam Rifles (AR)
5- Indo- Tibetan Border Police ( ITBP )
6- National security Guards ( NSG )
7- Border Security Forces ( BSF )
1- Central Reserve Police Force -
CRPF को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल भी कहते है इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है । CRPF ग्रह मंत्रालय के अधीन होती है और इसका काम राज्यो और केन्द्रशासित प्रदेशो में कानून और व्यवस्था को बनाये रखना और नक्शली गतिविधियों को रोकने के लिये पुलिस संचालन बल में भी सहायता करना है । इसकी स्थापना 27 जुलाई 1939 को हुई थी भारत स्वतंत्रा के बाद यह 28 दिसंबर 1949 को CRPF अधिनियम लागू होने पर यह केन्द्रीय रिजर्व बल बन गया ।
2- Central Industrial Security Force -
CISF को केन्द्रीय vkS|kSfxd सुरक्षा बल भी कहते है इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है यह ग्रह मंत्रालय के अधीन कार्य करती है CISF का मुख्य कार्य सरकारी कारखानो एवं गैर सरकारी उपकरणो की सुरक्षा करती है तथा ये बल देश के महत्वपूर्ण संस्थानो, ऐतिहासिक धरोहरों की भी सुरक्षा करती है । इस बल की स्थापना 1969 को हुई थी ।
3- Sashastra Seema BAl -
SSB को सशस्त्र सीमा बल भी कहते है इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है सशस्त्र सीमा बल को 1,751 किलोमीटर लम्बी भारत - नेपाल सीमा की सुरक्षा करना है क्योकि इसी सीमा से भारत के अन्दर हथियारो , गोला - बारूद जैसे अवैध तस्करी होती है तथा भारत विरोधी अवैध कार्य भी इसी सीमा से होते है इन सभी अवैध कार्यो पर इस बल की नजर होती है । इस बल की स्थापना 1963 में चीन युद्ध के बाद हुई थी ।
4- Assam Rifles -
असम रायफल्स का मुख्यालय मेघालय के शिलांग में स्थित है असम रायफल्स को भारत - म्यांमार सीमा पर तैयनात किया गया है इसकी स्थापना 1835 में कछार लेवी के नाम से हुई थी असम रायफल्स को ग्रह मंत्रालय द्धारा कन्ट्रोल किया जाता है जबकि इसका संचालन ( बेतन, भत्ता ) रक्षा मंत्रालय के पास है ।
5- Indo- Tibetan Border Police -
ITBP को भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस भी कहते है इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है इसकी स्थापना 24 अक्टूबर 1962 में भारत - तिब्बत सीमा को चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र की रक्षा हुते की गई थी ।
6- National Security Guards -
NSG को ब्लैक कैट कमान्डो भी कहा जाता है । इसकी स्थापना 1984 में हुई थी । ब्लैक कैट कमान्डो एशिया की बेस्ट फोर्सिस में से एक है इस फोर्सिस में 53 प्रतिशत आर्मी से और 47 प्रतिशत पैरामिलिट्री फोर्सिस ( CRPF, ITBP, RAPID ACTION FORCE , BSF ) से चयन होता है । इस NSG फोर्स को दो भागो में बाटा गया है । पहला ग्रुप SPECIAL ACTION GROUP है जिसको यहा भेजा जाता है यहा तुरंत भी कोई एक्शन लेना होता है और दूसरा ग्रुप SPECIAL RANGERS GROUP है जिसका काम भारत के अहम VIP कैटेगिरी लोगो की सुरक्षा करना है ।
7- BORDER SECURITY FORCES -
BSF विश्व की सबसे बडी सीमा रक्षक बल है इसकी स्थापना 1 दिसम्बर 1965 को हुई थी इस फोर्स को भारत - पाकिस्तान , भारत - बांग्लादेश बाॅर्डर पर तैनात किया गया है । इसका मुख्यालय नईदिल्ली में है तथा यह फोर्स ग्रह मंत्रालय के अधीन कार्य करती है ।
अर्ध सैनिक बल में कैसा होगा चयन -
योग्यता -
1- यदि उम्मीदवार GD ( सिपाही ) पर एप्लाई करना चाहता है तो उसको 10 वी पास होना चाहिए ।
2- यदि उम्मीदवार OFFiCER rank पर एप्लाई करना चाहता है तो उसको मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए ।
3- उम्मीदवार को शारीरिक और मानसिक दोनो से फिट होना अनिवार्य है ।
आयु सीमा -
1- GD उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
2- जो उम्मीदवार OFFICER RANK पर एप्लाई करना चाहते है उनकी आयु 20 वर्ष से 25 वर्ष तक होनी चाहिए ।
हालांकि SC/ST वर्ग के उम्मीदवारो के लिए 5 वर्ष की और OBC वर्ग के उम्मीदवारो के लिए 3 वर्ष की छूट दी जाती है ।
लिखित परीक्षा -
GD CONSTABLE के लिये -
सर्वप्रथम उम्मीदवार को SSC , GD पेपर में पास होना होगा तत्पश्चात उसको शारीरिक मापदण्डो से गुजरना होगा जब बह इसे भी पास कर लेता है तो उसे मेडिकल के लिये बुलाया जाता है । सब कुछ पास करने के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है ।
OFFICER RANK के लिये -
उम्मीदवार को दो पेपर से गुजरना होता है जिसे UPSC ( यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ) द्धारा कराया जाता है जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा पास कर लेता है उसे बाद में शारीरिक परिक्षण और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है जब उम्मीदवार ये टेस्ट पास कर लेता है तो तत्पश्चात मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है ।

