Join Indian army as an officer

                          
                         





join Indian army as an officer



Hello friends यदि आप indian army मैं officer बनना चाहते है या army officer बनने का सपना देख रहे है तो मै आपको indian army में officer बनने के बारे में बताउगा जिससे आप indian army join कर सकते हो as an officer तो चलिये शिरू करते है 



1- NDA (National Defence Academy)

NDA का पूरा नाम National Defence Academy है जिसको हिन्‍दी में राष्‍ट्रीय रक्षा अकादमी है। NDA द्वारा आप भारत की तीनो सेनाओ ( थल सेना, वायु सेना और नौसेना ) में जा सकते हो उसके लिऐ आपका एक एग्‍जाम देना होता है और उस एग्‍जाम को पास करना होता है फिर उसके पश्‍चात आपको SSB interview clear करना होता है । ये एग्‍जाम UPSC करवाती है और साल में दो बार ये एग्‍जाम होते है 

NDA Exam Eligblity criteria –

*  यदि आप Indian army join करना चाहते है तो आप किसी भी subject से 12 वी पास होना चाहिए !

* Indian airforce और Indian navy के लिये 12 वी में physics and maths का होना अनिवार्य है ।

आपका stutas unmarried होना चाहिये और आपकी फिजिकल  फिटनेस अच्‍छी होना चाहिये ।

*  आपकी आयु (Age) 161/2 से 191/2 साल होना चाहिये और लम्‍बाई (height) कम से कम 157 cm होना चाहिये ।

  2- CDS ( combined defence service )-

CDS का पूरा नाम combined defence service है ये NDA की तरह ही तीनो सेनाओ में ( थल सेना, वायु सेना और नौसेना ) में जा सकते हो CDS की परीक्षा भी UPSC ही आयोजित करती है और साल में दो बार यह परीक्षा आयोजित करती है इस परीक्षा को पास करने के बाद SSB interview को clear करना पडता है।   

CDS Exam Eligblity criteria –

§  जो उम्‍मीदवार CDS EXAM के लिए आवेदन करना चाहते है वे भारत, के नागरिक होना अनिवार्य है ।

§  जो भी उम्‍मीदवार CDS EXAM के लिए आवेदन करना चाहता है वे अविवाहित होने चाहिए और फिजिकल फिटनेस और mentality फिटनेस भी अच्‍छी होना चाहिये

§  Indian air force academy join करने के लिए मान्‍यता प्राप्‍त किसी भी विश्‍वविद्यालय से physics, chemistry, maths से BSC में graduation के साथ 12th class में maths and physics subject का होना जरूरी है या इंजीनियरिंग की डिग्री होना चाहिए ।

§   Officers Training Academy join करने के लिए मान्‍यता प्राप्‍त किसी भी विश्‍वविद्यालय से किसी भी subject में graduation पास होना अनिवार्य है ।

§  Indian Military academy join करने के लिये मान्‍यता प्राप्‍त किसी भी विश्‍वविद्यालय से physics, chemistry, maths से BSC में graduation होना अनिवार्य है ।

§  Indian navy academy join करने के लिये मान्‍यता प्राप्‍त किसी भी विश्‍वविद्यालय से physics, chemistry, maths से BSC में graduation का होना जरूरी है या इंजीनियरिंग की डिग्री होना चाहिए।

§  जो भी उम्‍मीदवार CDS EXAM के लिए आवेदन करना चाहते है उन की न्‍यूनतम आयु और अधिकतम आयु निम्‍न प्रकार होनी चाहिये :
   

* AFA ( Indian air force academy) के लिये 20 वर्ष से 24  वर्ष तक होना चाहिये ।
 * IMA ( Indian Military academy) के लिये 19 वर्ष से 24 वर्ष तक होना चाहिए ।
* OTA (Officers Training Academy) के लिये 19 वर्ष से 25 वर्ष तक होना चाहिए ।
INA (Indian navy academy) के लिये 19 वर्ष से 24 वर्ष तक होना चाहिए । 


3-  TGC (Technical Graduate Course) –


TGC का पूरा नाम Technical Graduate Course है इसमे उम्‍मीदवार की इंजीनियरिंग की डिग्री होना आवश्‍यक है इसमें आवेदन किये हुये उम्‍मीदवारो को शॉर्ट लिस्ट किया जाता है और उनको एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा ।

Eligblity criteria –

*   उम्‍मीदवार को भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है ।

*  उम्‍मीदवार को इंजीनियरिंग में graduate होना अनिवार्य है ।

उम्‍मीदवार की आयु 20 वर्ष से 27 वर्ष तक होना अनिवार्य है ।

4-  NCC (National Cadet Corps )

§  NCC स्पेशल एंट्री में उम्‍मीदवार को NCC में C Certificate में A या B ग्रेड होना चाहिए और साथ में मान्‍यता प्राप्‍त किसी भी विश्‍वविद्यालय से किसी भी subject में graduation न्‍यूनतम 50% के साथ पास होना अनिवार्य है 


·        इंडियन आर्मी में NCC स्पेशल एंट्री  के लिए रिक्ति विवरण निम्‍नानुसार:

NCC पुरुष - 50 पद (सामान्य श्रेणी उम्‍मीदवार के लिए 45 पद और सेना के जवानों के युद्ध हताहतों के वार्डों के लिए 05 पद है  )

NCC महिला - 5 पद (सामान्य श्रेणी उम्‍मीदवार महिलाओ के लिए 04 पद और सेना के जवानों के युद्ध हताहतों के वार्डों के लिए 01 पद है )
·      आयु सीमा :  उम्‍मीदवार की आयु 19 वर्ष से 25 वर्ष तक होना चाहिए ।

·     चयन प्रक्रिया : उम्‍मीदवार को चयन शॉर्टलिस्टिंग के पश्‍चात एसएसबी interview और चिकित्सा परीक्षा पर आधारित होगा।


5- TES (Technical Entry Scheme ) –

TES स्‍कीम के तह‍त  Indian army  में साल में दो बार आवेदन मांगे जाते है जिसमें उम्‍मीदवार 12 वी के पश्‍चात एप्‍लाई कर सकते है । इसमें उम्‍मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान / यूनिवर्सिटी अथवा स्‍टेट बोर्ड से मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, विषयों के साथ न्यूनतम 70% अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य होता है इसमें उम्‍मीदवार को शॉर्टलिस्टिंग के पश्‍चात SSB interview के लिए भेज दिया जाता है । SSB इंटरव्यू में सफल हुये उम्‍मीदवारो को मेडिकल टेस्ट  किया जाता है  चिकित्सकीय रूप से फिट घोषित उम्मीदवारों का पदों की संख्या के आधार पर मेरिट के अनुसार प्रशिक्षण के लिए चयन कर लिया जाता है ।
* आयु सीमा – 161/2 वर्ष से लेकर 19 ½  वर्ष तक होना चाहिये ।

Hello friends ये पोस्‍ट आपको कैसी लगी आप हमको कमेन्‍ट करके जरूर बताये ।