ओरछा किला भारत के मध्यप्रदेश राज्य के निवाडी जिला मे ओरछा नामक स्थान पर एक किला बना है ये महज उ0प्र0 के झांसी जिले से 16 कि.मी. दूर स्थित है । यह पर बेतबा नदी और जामनी नदी के संगम से एक छोटा सा द्वीप बना है ।
इस किले को राजा रुद्र प्रताप सिंह ने 1501 में इसका निर्माण करवाया था इस किले के अन्दर मन्दिर और भवन दोनो है ।
ओरछा किले में लाला हरदौल का भव्य मन्दिर भी है जिसके दर्शन के लिये दर्शनार्थी देश विदेश से यहाॅ आते है ।

