Orchha fort








ओरछा किला भारत के मध्‍यप्रदेश राज्‍य के निवाडी जिला मे ओरछा नामक स्‍थान पर एक किला  बना  है ये महज  उ0प्र0 के झांसी जिले से 16 कि.मी. दूर स्थित है । यह  पर बेतबा नदी और जामनी नदी के संगम से एक छोटा सा द्वीप बना है ।
इस किले को राजा रुद्र प्रताप सिंह ने 1501 में इसका निर्माण करवाया था इस किले के अन्‍दर मन्दिर और भवन दोनो है ।
ओरछा किले में लाला हरदौल का भव्‍य मन्दिर भी है जिसके दर्शन के लिये दर्शनार्थी देश विदेश से यहाॅ आते है ।