क्‍या होती है Territorial army


     क्‍या होती है Territorial army  








Hello friends आज मैं बात करने वाला हॅू territorial army ( प्रादेशिक सेना ) की जब आर्मी की बात हाेती है तो हमारे दिल मैं देश के लिये कुछ करने के लिये दिल में आग लग जाती है और हम आर्मी मैं जाने के लिये तैयारिया शुरू कर देते है पर ना तो हमें पता होता है कि कैसे हमें अपनी तैयारी शुरू करना है जिससे हमारा आर्मी में चयन नही हो पाता है और यह सपना हमारा दिल में ही रह जाता है कि हम आर्मी में जाना चाहते थे और हम नही जा पाये क्‍योकि आर्मी में भर्ती होने की एक खास उम्र भी होती है जिसके चलते कई युवाओ के मन में ही यह बात रह जाती है कि हम आर्मी में नही जा पाये । लेकिन ऐसे उम्‍मीदवारो को जो देश के लिये कुछ करना चाहते है आर्मी में रहकर देश की सेवा करना चाहते है उनके लिए प्रादेशिक सेना ( territorial army ) में मौका मिलता है क्‍या‍ेकि territorial army भी देश की एक भारतीय सेना की तरह ही एक ईकाई है territorial army  काे second line of defence कहा जाता जिसमें आप एक आम आदमी रहते हुये भी काम करते है इसका मुख्‍य उददेश्‍य जरूरत पडने पर आर्मी और देश को सुरक्षा प्रदान करना है तो चलिये शुरू करते है ।



क्‍या होती है territorial army ( प्रादेशिक सेना )

भारतीय प्रादेशिक सेना ( territorial army ) ये भारतीय सेना की तरह ही एक ईकाई है यह नियमित भारतीय सेना के बाद रक्षा की दूसरी पंक्ति है । प्रादेशिक सेना ( territorial army ) की वर्तमान समय में इसका मुख्‍य उददेश्‍य जरूरत पडने पर आर्मी और देश को सुरक्षा प्रदान करना है और नियमित सेना को राहत देने और प्राकृतिक आपदाओं के समय उनसे से निपटने और आवश्‍यक के रखरखाव में नागरिक और प्रशासन की सहायता करना है  । वर्तमान समय में प्रादेशिक सेना ( territorial army )  में लगभग 40,000 व्‍यक्ति है । उम्‍मीदवार अधिकारी ( officer ) और जूनियर कमीशन अधिकारी ( JCO ) के रूप में प्रादेशिक सेना (territorial army ) में शामिल हो सकते है । जो भू‍तपूर्व सैनिक रह चुके है और नागरिकों के लिए प्रादेशिक सेना (territorial army ) में अधिकारी ( गैर - विभागीय ) किया जाता है । सिविलियंस के लिए यह भर्ती प्रादेशिक सेना (territorial army ) अधिकारियों ( गैर - विभागीय ) के लिए की जाती है । इसमें केवल पुरूष उम्‍मीदवार ही अपना आवेदन कर सकते है महिला उम्‍मीदवार इसमें एप्‍लाई नही कर सकती है । इसमें केवल जरूरत पडने पर ही उम्‍मीदवार को सेना में काये के लिये बुलाया जाता है एवं साल में तीन से चार माह ही कार्य करना पडता है शेष माह में उम्‍मीदवार अपना कार्य कर सकता है । TA ARMY  में जब तक ही वेतन मिलती है जब वह अपना कार्य कर रहा हो ।


प्रादेशिक सेना पात्रता मानदंड ( Territorial Army Eligibility criteria ) -


1- उम्‍मीदवार का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है
2- उम्‍मीदवार की आयु 18 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होना चाहिये ।
3- मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से किसी भी विषय पर स्‍नातक की डिग्री होना चाहिये ।
4- उम्‍मीदवार का शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिये ।


भूतपूर्व सैनिकाे के लिए प्रादेशिक सेना में पात्रता एवं मानदंड ( Territorial army Eligibility criteria for Ex - servicemen )-


1- इसमें केवल पूर्व-सेना अधिकारी ही आवेदन कर सकते है जिनकी आयु 18 वर्ष से 42 वर्ष के बीच में है । उम्‍मीदवार को मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से किसी भी विषय में स्‍नातक की‍ डिग्री और शा‍रीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए ।
2- जो उम्‍मीदवार पहले से रेगुलर आर्मी / नेवी / एयर फोर्स / पुलिस / GREF  / पैरा मिलिट्री और अन्‍य  फोर्स के मेंबर सर्विस में है अथवा वह कार्य कर रहे है वो इस के लिये प्रादेशिक सेना ( Territorial Army ) याेग्‍य नही हैं अथवा वह इसके लिये एप्‍लाई नही कर सकता है ।


चयन प्रक्रिया -

1- उम्‍मीदवार पुरूषो की स्‍क्रीनिंग प्रीलिमिनरी इंटरव्‍यू बोर्ड ( पीआईबी ) विभिन्‍न TA ग्रुप हैडक्‍वार्टर्स करते है। जो उम्‍मीदवार पीआईबी  को सफल पूर्वक पास करते है उनको अपना संक्षिप्‍त ब्‍यौरा देना होता है । इस ब्‍यौरा में केन्‍द्र सरकार/ अर्ध सरकारी / प्राइवेट फर्म / अपने व्‍यवसाय जो भी कार्य उम्‍मीदवार कर रहा होता है उसकी जानकारी देनी होती है । साथ में उम्‍मीदवार सफल हो जाता है तो उसको सर्विस सलेक्‍शन बोर्ड ( एसएसबी ) interview व मेडिकल की स्‍क्रीनिंग पार करनी होती है तत्‍पश्‍चात मेरिट लिस्‍ट तैयार की जाती है ।

2- जो पूर्व सैनिक होते है उनकी सैन्‍य अफसरों की स्‍क्रीनिंग आर्मी हैडक्‍वार्टर सलेक्‍शन बोर्ड द्वारा होती है और सफल अभ्‍यर्थियों को केवल मेडिकल बोर्ड की प्रक्रिया से गुजरना होता है उनका सर्विस सलेक्‍शन बोर्ड ( एसएसबी ) interview नही होता है ।

यह पोस्‍ट यदि आपको अच्‍छी लगी तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेन्‍ट करके जरूर बताये धन्‍यवाद ।